दो घंटे पेन डाउन कर नवलगढ़ के चिकित्सकों ने जताया विरोध
दो घंटे पेन डाउन कर नवलगढ़ के चिकित्सकों ने जताया विरोध

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : बाड़मेर के सेड़वा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेडवा (बाड़मेर) में कार्यरत चिकित्सक को ड्यूटी पर बेवजह धमकाने और उनके कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की माँग को लेकर प्रदेश के चिकित्सक आंदोलित हैं। सात दिन बाद भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इससे व्यथित हो कर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के पूर्व निर्णयानुसार दोषी उपखंड अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई, राजकार्य में बाधा एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज करने की माँग को लेकर आंदोलन को जारी रखते हुए शनिवार को नवलगढ़ के राजकीय जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सकों ने सुबह 9 से 11 बजे तक (दो घंटे) ओपीडी में “पेन डाउन” रखकर विरोध जताया। पेन डाउन के चलते रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पेन डाउन कर विरोध जताने वालों में डॉ नवलकिशोर सेनी, डॉ जितेंद्र चौधरी, डॉ नेहा, डॉ संदीप चौधरी, डॉ रोहित, डॉ शिवकरण जाग्रत, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मनोज शर्मा, डॉ साजिद पठान, डॉ महेंद्र, डॉ सतवीर चाहर, डॉ योगेश आर्य आदि शामिल रहे।