गोठड़ा ग्रामीणों ने पानी की पाइप लाइन 2.5 इंच डालने पर किया विरोध प्रदर्शन, तीन इंच पाइप लाइन डालने की कर रहे है मांग, ग्रामीणों ने ठेका कर्मियों पर लगाया धमकी देने का आरोप
पानी की पाइप लाइन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश:गोठड़ा में ढाई इंच की लाइन डालने पर विरोध, तीन इंच पाइप की मांग

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 311 के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पानी की पाइप लाइन को लेकर विवाद गहरा गया है। सड़क निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी की लापरवाही के चलते गोठड़ा के कई वार्डो में होने वाली पानी की लाइन क्षतिग्रस्त होने से करीब दस दिनों से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने पानी की पाईप लाईन को दुरूस्त करवाने की मांग की। शनिवार को जलदाय विभाग 2.5 इंच की पाइप लाइन डालने लगे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि हरीराम गुर्जर, नासीर हुसैन व ईश्वरसिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर तीन इंच पाइप लाइन डालने की मांग की, जिस पर ठेका कर्मियों ने ग्रामीणों दबाने के लिए धमकी दी।
हरिराम गुर्जर व नासीर हुसैन ने बताया कि नानूवाली बावड़ी से सिंघाना सर्किल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 311 सड़़क निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य कर रही ठेका कंपनी ने करीब दस दिन पूर्व सड़क को जेसीबी मशिन की सहायता से तोड़ी थी जिससे पानी की पाईप लाइन जगह-जगह से टूट जाने से कई वार्डो में पानी की सप्लाई बाधित हो गई। तीन दिन पूर्व क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जौड़ने की मांग की, शनिवार को जलदाय विभाग व सड़क निर्माण कार्य कर रही ठेका कर्मी 2.5 इंच के पाइप लेकर आए और डालने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले तीन इंच की पाइप लाइन डाली हुई थी, ढाई इंच की पाइप लाइन डालने से वार्ड नंबर एक वाल्मिकी बस्ती तक पानी की सप्लाई प्रयाप्त मात्रा में नही पहुंच पाती साथ ही जगह-जगह पाइप लाइन पानी के प्रेशर से क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। ग्रामीणों ने तीन इंच की पाइप लाइन डालने की मांग करते हुए 2.5 इंच की पाइप लाइन नही डालने दी जिसके चलते ठेका कर्मि ग्रामीणों को धमकी देने लगे की यही पाइप डलेजीआई जिससे ग्रामीण आक्रोश में आ गए यह देख कर जलदाय विभाग व ठेका कर्मियों ने पानी के पाइप की गाड़ी को वापस भेज दिया।
इस संबंध में ठेका कर्मी कंपनी के हाइवे इंजीनियर कामोद यादव व प्रवेंद्र वेदवान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2.5 इंच का पाइप उन्होंने भेजा था, जबकी तीन इंच का पाइप मंगवाया गया था, ढाई इंच के पाइप को वापस भेज दिया, तीन इंच पाइप ही डाला जाएंगा, उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर सभी क्षतिग्रस्त पाइपों को जौड़ दिया जाएंगा। सड़कों पर पानी के टैंकर बराबर डलवाएं जा रहे है।
वही जलदाय विभाग के अधिकारी ज्ञानचंद बैरवा ने सड़क निर्माण कार्य कर रही ठेका कंपनी के अधिकारियों को तीन इंच पाइप डालने के लिए निर्देश दिए गए है लेकिन ठेका कर्मी अपनी मनमर्जी करते हुए 2.5 इंच का पाइप लाइन डाल रहे थे। पाइप लाइन वही डाली जाएंगी जो पूर्व में डली हुई थी।
दोनों विभाग के अधिकारी एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए अपना पल्ला झाड रहे है। वही ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर तीन दिन में तीन इंच का पाइप लाइन डाल कर लाइन को दुरूस्त नही किया तो आंदोलन किया जाएंगा साथ ही सड़क के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाली, जब तक सड़क का कार्य पुरा नही हो जाता तब तक वाहनों को दुसरे रास्ते से डायर्वट करने, सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर इंटर लोकिंग लगाने व सड़क पर बराबर पानी डालने व डीपीआर फिर से बनाने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में पूर्व सरपंच मनोहललाल आर्य, अनील बोहरा, राकेश सैनी, रामप्रसाद मेघवाल, संजय, नरेश मीणा, हरलाल सैनी, महेश सैनी, मुलचंद सैनी, राकेश, बॉबी कुमावत आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।