बंद क्लिनिक में नाबालिग से किया था दुष्कर्म:आरोपी को नवलगढ़ से गिरफ्तार किया; ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में था
बंद क्लिनिक में नाबालिग से किया था दुष्कर्म:आरोपी को नवलगढ़ से गिरफ्तार किया; ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में था

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी को जिले के नवलगढ़ कस्बे से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर प्रदर्शन भी किया था।
थानाधिकारी रामनारायण सिंह ने बताया– आरोपी राजकुमार सोनी (60) घटना के बाद झुंझुनूं के निकट मालसर गांव में अपने रिश्तेदार के पास जाकर छिप गया था। वहां से कुछ दिन रहने के बाद खेतड़ी के बांसीयाल चला गया। वहां से फिर अपने परिचित के नवलगढ़ आ गया। यहां से ट्रेन में बैठकर किसी दूसरी जगह जाने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट पेश कर दिया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है।
मौके पर भीड़ ने कर दी थी पिटाई
आरोपी ने 27 जनवरी को नाबालिग को सफाई कराने के अपने क्लिनिक पर बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ गलत काम किया। उसके बाद नाबालिग को 1500 रुपए देकर किसी को इस बारे बताने से मना किया था। शक होने पर भीड़ मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी मौके पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला था। उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर थी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने साथ ले गई थी, लेकिन इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया था।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया था। बाद में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के नेतृत्व में एसपी से प्रतिनिधि मंडल मिला था।