टूटी सड़क की वजह से पिलानी के 11 गांव परेशान:लाडूंदा के ग्रामीणों ने किया विरोध; 45 लाख रुपए का बजट स्वीकृत, ठेकेदार ने 50 मीटर बनाकर छोड़ा
टूटी सड़क की वजह से पिलानी के 11 गांव परेशान:लाडूंदा के ग्रामीणों ने किया विरोध; 45 लाख रुपए का बजट स्वीकृत, ठेकेदार ने 50 मीटर बनाकर छोड़ा

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के लाडूंदा गांव से हरियाणा बॉर्डर तक की सड़क की दुर्दशा ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तीन साल से क्षतिग्रस्त इस सड़क के कारण लाडूंदा समेत आसपास के 10 गांवों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव 2023 के बाद राज्य सरकार ने 2.5 किलोमीटर लंबी इस नॉन पैचेबल सड़क के लिए 45 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क का शिलान्यास भी हुआ और ठेकेदार ने काम शुरू किया। लेकिन पुरानी सड़क को पूरी तरह तोड़ने और मात्र 50 मीटर नई सड़क बनाने के बाद निर्माण कार्य अचानक रोक दिया गया।
स्थिति यह है कि पहले जो टूटी-फूटी सड़क थी, वह भी अब नहीं रही। लोगों को धूल और हिचकोलों के बीच यात्रा करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आश्चर्य की बात यह है कि कोई भी अधिकारी सड़क निर्माण कार्य के अचानक रुकने का कारण बताने को तैयार नहीं है। आज सोमवीर, मनोज कुमार, विजय, पवन कुमार, रविन्द्र, अनूप सिंह समेत कई ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। साथ ही सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को सड़क निर्माण की मांग का पत्र भी भेजा है।