कुत्तों के हमले से घायल सियार स्कूल में घुसा:ग्रामीणों ने पकड़ा, वन विभाग ने झुंझुनूं बीड़ में छोड़ा
कुत्तों के हमले से घायल सियार स्कूल में घुसा:ग्रामीणों ने पकड़ा, वन विभाग ने झुंझुनूं बीड़ में छोड़ा

पिलानी : पिलानी स्थित मोरवा गांव में एक घायल सियार शहीद कैप्टन धनवंत शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में घुस गया। सुबह के समय ग्रामीणों ने सियार को स्कूल में देखा और उसे पकड़ने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने पहले सियार को रस्सी से बांधने की कोशिश की, लेकिन सियार ने रस्सी को काट दिया। इसके बाद उसे एक धर्मशाला में बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ उदाराम सियोल के निर्देश पर एसीएफ कमलचंद की निगरानी में चिड़ावा रेंजर सुमन चौधरी और उनकी टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
रेंजर सुमन चौधरी के अनुसार, यह एक युवा सियार था जो संभवतः अपने झुंड से बिछड़ गया था। सियार आमतौर पर मानव बस्तियों से दूर रहते हैं, लेकिन इस मामले में झुंड से अलग होने के बाद आवारा कुत्तों ने सियार पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया और बचाव के लिए स्कूल में घुस गया। सियार को थका हुआ और चोटिल अवस्था में पाया गया। वन विभाग ने उसे झुंझुनूं बीड़ के कंजर्वेशन रिजर्व में स्थानांतरित कर दिया, जहां उसका उपचार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिलानी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और आसपास के खेतों में अज्ञात जानवर के पदचिह्न देखे जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने इन पदचिह्नों की जांच की है, हालांकि रेंजर चौधरी का मानना है कि ये पदचिह्न संभवतः आवारा कुत्तों के हो सकते हैं।