उदयपुरवाटी में सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों की बैठक:रिटायर कार्मिक का सम्मान, साफा पहनाकर किया अभिनंदन
उदयपुरवाटी में सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों की बैठक:रिटायर कार्मिक का सम्मान, साफा पहनाकर किया अभिनंदन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में नांगल पावर हाउस परिसर स्थित बालाजी मंदिर में शुक्रवार को सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। एडवोकेट मोतीलाल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष दुर्गपाल सिंह शेखावत ने की।
कार्यक्रम में 75 वर्षीय सेवानिवृत्त विद्युत कर्मी लक्ष्मण राम धाबाई का विशेष सम्मान किया गया। इसके साथ ही प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे पूर्व विद्युत कर्मी द्वारका प्रसाद सैनी और नेमीचंद जाट का भी विशेष अभिनंदन किया गया।
बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और उनके समाधान के लिए रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन बद्री प्रसाद तंवर ने किया। इस अवसर पर रामस्वरूप मीणा, फूलाराम सैनी, रिछपाल सैनी, मांगूराम सैनी, गोविंद राम कल्याण, गोपाल लाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।