पिलानी विधायक ने विधानसभा में उठाया पानी का मुद्दा:बोले- 14 महीने से धरने पर बैठे किसान, यमुना जल समझौते के बाद भी नहीं बनी डीपीआर
पिलानी विधायक ने विधानसभा में उठाया पानी का मुद्दा:बोले- 14 महीने से धरने पर बैठे किसान, यमुना जल समझौते के बाद भी नहीं बनी डीपीआर

पिलानी : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे गंभीर जल संकट पिलानी में है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सदन में अपनी बात रखते हुए विधायक काला ने कहा- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री के निर्देश पर कुम्भाराम नहर परियोजना से पिलानी को जलापूर्ति के लिए 35.88 करोड़ रुपए की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फरवरी 2024 में हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौता हुआ, लेकिन एक साल बाद भी डीपीआर तैयार नहीं की गई है। लालचौक पर किसान पिछले 14 महीने से पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
काला ने हरियाणा के साथ हुए समझौते को जनता को गुमराह करने वाला बताया, क्योंकि हरियाणा ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल बाढ़ की स्थिति में ही अतिरिक्त पानी राजस्थान को दिया जाएगा। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण में अनुसूचित जातियों के कल्याण का जिक्र न होने, राइजिंग राजस्थान सम्मिट में उद्योगपतियों को डबल रेट पर जमीन देने, नवलगढ़ में आरएएस प्री परीक्षा में गड़बड़ी और किसानों को फसल मुआवजा न मिलने जैसे मुद्दों पर भी सरकार की आलोचना की।