[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया:सर्व समाज के लोगों ने जातिगत भेदभाव को नकारा, परशुराम भवन में हुई बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया:सर्व समाज के लोगों ने जातिगत भेदभाव को नकारा, परशुराम भवन में हुई बैठक

चिड़ावा में सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया:सर्व समाज के लोगों ने जातिगत भेदभाव को नकारा, परशुराम भवन में हुई बैठक

चिड़ावा : चिड़ावा नगर में सामाजिक सद्भावना विचार मंच की ओर से परशुराम भवन में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सभी जाति-बिरादरी के प्रमुख एकजुट होकर सामने आए। इस बैठक में सभी समाज प्रमुखों ने न केवल अपने समाज की प्रगति की समीक्षा की, बल्कि भविष्य की कार्य योजना भी प्रस्तुत की।

बैठक का सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये रहा कि सभी समाजों ने एक स्वर में जातिगत भेदभाव को नकारते हुए एकजुट रहने का संकल्प लिया। विशेष रूप से, सभी ने हिंदू समाज की एकता पर बल दिया और जातिगत विभाजन को खारिज किया।

सामाजिक सद्भावना विचार मंच के कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने सभी से सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और सनातन धर्म को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के समापन पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में समाज के उत्थान के लिए और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया।

Related Articles