[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजोता व बबाई में फार्मर शिविर में नहीं चली साइट, किसान निराश लौटे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजोता व बबाई में फार्मर शिविर में नहीं चली साइट, किसान निराश लौटे

राजोता व बबाई में फार्मर शिविर में नहीं चली साइट, किसान निराश लौटे

खेतड़ी : राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का गुरुवार को खेतड़ी उपखंड के बबाई व राजोता ग्राम पंचायत में आयोजन हुआ। इस शिविर में किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना था। परंतु साइट नहीं चलने से बबाई में एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। वही ग्राम पंचायत राजोता में मात्र 40 रजिस्ट्रेशन हुए। दोनों शिविरों में सैकड़ो की संख्या में किसान आए। परंतु साइट नहीं चलने से बिना रजिस्ट्रेशन कराएं ही पूरे दिन इंतजार कर वापस लौट गए। जबकि शिविर में पंचायत राज विभाग के कर्मचारी, राजस्व विभाग के हल्का गिरदावर, हल्का पटवारी के अतिरिक्त कृषि विभाग व पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

इनका कहना है…

फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर में साइट नहीं चलने से परेशानी आ रही थी। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई। वहां से जानकारी मिली की साइट में कुछ तकनिकी खराबी है इसे दुरुस्त किया जा रहा है।

-सुनील कुमार, तहसीलदार खेतड़ी

Related Articles