[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय राजमार्ग 311 के निर्माण नियमानुसार नहीं करने पर किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय राजमार्ग 311 के निर्माण नियमानुसार नहीं करने पर किया विरोध प्रदर्शन

पहले से बनी सीमेंटेड सड़क को उखाड़ कर नई सड़क का निर्माण कार्य करने की कर रहे मांग

खेतड़ी नगर : नानूवाली बावड़ी से सिंघाना सर्किल तक बनाई जा रही राष्ट्रीय राजमार्ग 311 के निर्माण कार्य को नियमानुसार सड़क नहीं बनाए जाने पर गुरुवार को गोठड़ा ग्रामीणों ने केसीसी के आजाद मार्केट के पास भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदन लाल सैनी व समाज सेवी जुगल किशोर सैनी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। सड़क को नियमानुसार बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। मदन लाल सैनी व जुगल किशोर सैनी ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग 311 का निर्माण कार्य नानूवाली बावड़ी से सिंघाना सर्किल तक किया जा रहा है। गोठड़ा ग्राम पंचायत के मिस्त्री मार्केट से आजाद मार्केट तक पुरानी सीसी सड़क दो से तीन लेयर में बनी हुई थी, सड़क निर्माण कार्य कर रही ठेका कंपनी नियमों को ताक में रख कर पुरानी सीसी सड़क की ऊपर की पहली परत को उखाड़ कर नई सड़क का निर्माण कार्य कर रहे हैं जबकि पुरानी सड़क को खोद कर नई सड़क का कार्य करना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया ऊपर की सिर्फ एक सीसी सड़क की परत उखाड़ कर दोबारा से सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो कि नियमानुसार भी नहीं है तथा जल्द ही यह सड़क टूट भी जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के चलते गाड़ियों को बायपास रोङ गोठड़ा से निकाला जा रहा है वहां पर वाहनों से धूल उड़ती रहती है तथा केसीसी टाउनशिप के बीच से भी गाड़ियां जा रही है वहां भी मिट्टी धूल उड़ रही है जिससे क्वार्टरो में भी मिट्टी जा रही है उस रास्ते में पानी नहीं डाला जा रहा है जिससे गाड़ियों से उड़ने वाली मिट्टी से टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारी व गोठड़ा कस्बे में रहने वाले अन्य लोगों को अस्थमा की शिकायत भी होने लगी है, साथ ही सिंघाना पुलिया को तोड़कर चौड़ा करके बनाने की मांग करते हुए कहा कि सिंघाना पुलिया की चौड़ाई कम होने से दो वाहन नहीं निकल पाए जिससे आए दिन हादसे होने का डर बना रहता है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर सड़क को नियमानुसार बनवाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में रामस्वरूप, बाबूलाल सैनी, दयानंद गुर्जर, देवेंद्र, नरेंद्र कुमार, गोकुलचंद, बजरंग सैनी, रामावतार, मनोज गुर्जर, नंदकिशोर जांगिड़, बलराम, लालाराम शेखावत, प्रकाश, गोपाल रक्षणिया, कृष्ण, पोकरमल, मुकेश वाल्मीकि सहित अनेक लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles