[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बडाऊ में 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर मिठाई की दूकान में की तोड़फोड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बडाऊ में 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर मिठाई की दूकान में की तोड़फोड़

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया विरोध प्रदर्शन, सीसी टीवी में दुकान में तोड़ फोड करते दिखे आरोपी

खेतड़ी नगर : बडाऊ गांव के पंचायत भवन कार्यालय के पास स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर दिन दहाड़े दो युवक दुकान में घुस कर तोड़ फोड़ कर बंदुक दिखाकर बदमाशों ने 15 लाख रूपए की फिरौती की मांग की। घटना के बाद आरोपी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और बदमाशों द्वारा दुकान में की गई तोड़ फोड़ की वारदात को सीसी टीवी कैमरे में देखा। वही व्यापारियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर बदमाशों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी बड़ाऊ निवासी गंगा सिंह ने थाने में बड़ाऊ निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह राजपूत, सोनू सिंह पुत्र मांगुसिंह व सोनू सिंह पुत्र मुन्नीसिंह के खिलाफ दुकान में घुस कर तोड़ फोड़ करने व पंद्रह लाख रूपए फिरोती की मांग करने की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की।

फोटो: खेतड़ी नगर। दुकान में सामने जमा ग्रामीण

थानाधिकारी विजयसिंह चंदेल ने बताया कि गंगा सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह पिछले 15 साल से जोधपुर हाल बड़ाऊ निवासी नारायणसिंह के साथ मिल कर बड़ाऊ में जोधपुर मिष्ठान भंडार के नाम से दूकान चला रहे है। दो-तीन दिन पूर्व नारायणसिंह के पास बडाऊ निवासी सुरेंद्र सिंह का फोन आया और 50 हजार रुपए की मांग की। इस दौरान उसने धंधा अच्छा नहीं होने की बात कहकर रूपए नहीं होने पर पैसे देने से मना कर दिया। गुरूवार सुबह दस बजे सुरेंद्र सिंह दुकान में आकर फिरोती के रूपए मांगे, पीड़ित ने बदमाशों से कहा कि दुकानदार हुं इतने रूपए कहा से दुंगा, यह सुन कर वह दुकान से चले गए, करीब ग्यारह बजे फिर फोन आया और फिरोती के पंद्रह लाख रूपए देने की बात कही, रूपए नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

फोटो: खेतड़ी नगर। मौका मुआयना करती पुलिस

रुपए नहीं दिए तो की तोड़फोड़

करीब 11.40 पर सुरेंद्र सिंह व दोनों सोनू सिंह गाड़ी में सवार होकर आए। सुरेंद्र सिंह व सोनू सिंह पुत्र मांगुसिंह दुकान में लोहे की राड़ लेकर आए और दुकान में रखे हुए सीसे के काउंटरों पर ताबड़ तोड़ वार कर उन्हे तोड़ दिया, सामान भी बिखेर दिया। जाते समय पिस्टल दिखाते हुए कहा कि अगर पंद्रह लाख रूपए नही दिए तो इससे ज्यादा अंजाम भुगतने को तैयार हो जा। गाड़ी में सोनू सिंह पुत्र मुन्नीसिंह पहले से ही बैठा हुआ था, उक्त लोग गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

फोटो: खेतड़ी नगर। सीसी टीवी में केद दुकान में तोड़ फोड़ करते आरोपी

ग्राहक के भी सिर में आई चोट

रिपोर्ट में बताया कि वारदात के दौरान दुकान में काम करने वाले शियाराम व एक ग्राहक था, जिससे ग्राहक के सर में भी चोट आई। रिपोर्ट में बताया कि वारदात के बाद भी बदमाशों ने फोन पर धमकी देते हुए फिरोती की मांग कर रहे है।

आरोपियों ने पहले गाड़ी पीछे लगा कर दुकानदार को डराया भी था

दुकानदार नारायणसिंह ने बताया कि बदमाश दो-तीन दिन से बराबर रंगदारी की मांग कर रहे थे। दो दिन पहले सुरेंद्र सिंह ने फोन कर 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। व्यापारी ने बताया कि रुपए नहीं होने की बात कहकर रुपए देने से मना करने पर बदमाशों ने उसकी गाड़ी के पीछे गाड़ी लगाकर डराने का भी प्रयास किया। बदमाशों ने गुरुवार को दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर करीब तीन लाख रुपए के सामान को खराब कर दिया। साथ ही काउंटर भी डंडों से पीटकर तोड़ दिए।

इनका कहना हैं 

मिठाई विक्रेता गंगासिंह ने रिपोर्ट दी है। वारदात के दौरान दुकान में काम करने वाला सियाराम व एक ग्राहक था। ग्राहक के सिर में चोट आई है। वारदात के बाद भी बदमाश फोन पर धमकी व रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। विजय सिंह चंदेल, खेतड़ीनगर थानाधिकारी

फोटो: खेतड़ी नगर। मौका मुआयना करती पुलिस

देखिए विडियो 

Related Articles