[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में चोरों को पकड़ने ग्रामीण दौड़े, हवाई-फायर कर भागे:4 घरों में चोरी का प्रयास, स्टेट हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में चोरों को पकड़ने ग्रामीण दौड़े, हवाई-फायर कर भागे:4 घरों में चोरी का प्रयास, स्टेट हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया

सीकर में चोरों को पकड़ने ग्रामीण दौड़े, हवाई-फायर कर भागे:4 घरों में चोरी का प्रयास, स्टेट हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया

सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बीती रात यहां के कुली गांव में चोरों ने चार घरों में चोरी की कोशिश की। लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण चोर चोरी नहीं कर सके। चोरी की घटनाओं को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने आज 1 घंटे तक दांतारामगढ़-रेनवाल स्टेट हाईवे जाम कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने समझाइश करके जाम खुलवाया।

इलाके में घूम रहे थे चोर

जानकारी के मुताबिक कुली गांव में बीती रात करीब 3 बजे 4 से 5 चोर आए। जिन्होंने सबसे पहले कुली बस स्टैंड पर स्थित जितेंद्र सोनी के मकान की छत का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जिन कमरों में लोग सो रहे थे उनके दरवाजे को कपड़ों से बांध दिया। इसके बाद अन्य कमरों में सामान बिखेर दिया। हालांकि परिवार के लोगों के जागने के कारण चोर वहां से भाग गए।

दूसरी वारदात की कोशिश बालाजी ढाणी गिरधारी डोगीवाल के घर में हुई, लेकिन यहां भी परिवार के लोग जाग गए। तीसरी वारदात देवीलाल फौजी सूबेदार के यहां हुई। जहां चोर घर के अंदर घुसे और चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वहां भी लोग जाग गए।

चोरों ने हवाई फायर किया

चौथी घटना गोपाल ऐचरा के मकान में हुई। जहां खिड़की तोड़कर चोर मकान के अंदर घुसे लेकिन वहां भी परिवार के सदस्य जागे तो चोर भागने लगे। हालांकि एक चोर के पांव को गांव के लोगों ने पकड़ लिया लेकिन वह बच निकला। इसके बाद चोरों ने सामने से हवाई फायर किया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

खिड़की तोड़कर चोरों ने मकान में घुसने का प्रयास किया।
खिड़की तोड़कर चोरों ने मकान में घुसने का प्रयास किया।

CCTV कैमरे तलाश रही पुलिस

फिलहाल अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। दरअसल कुली गांव खाचरियावास चौकी के अंतर्गत आता है। यहां रात के समय पुलिसकर्मी नहीं रहते। इसी का फायदा उठाकर चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पिछले 1 साल से पुलिस स्टाफ की कमी होने के चलते केवल एक सिपाही सुबह चौकी पर आता है और शाम को ड्यूटी करके वापस चला जाता है। लेकिन रात्रि पुलिस गश्त नहीं होने के चलते वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है।

हाल ही में हुए पुलिस महकमे के ट्रांसफर

बता दें कि हाल ही में 15 जनवरी के बाद सीकर पुलिस में थानेदार से लेकर कॉन्स्टेबल पद के ट्रांसफर हुए। इनमें दांतारामगढ़ पुलिस थाने में भी एक सब इंस्पेक्टर, दो सहायक उप निरीक्षक, 6 हेड कॉन्स्टेबल और 9 कॉन्स्टेबल के पदस्थापन आदेश जारी हुए लेकिन उसमें से केवल एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी ज्वाइन की है। 13 पुलिसकर्मियों का अभी भी ड्यूटी ज्वाइन करना बाकी है। ऐसे में पुलिस नफरी की कमी के चलते वारदातों पर अंकुश और पुरानी फाइलों के निस्तारण पर भी ब्रेक लग चुका है। वहीं थाना इलाके की दांता चौकी के प्रभारी का तबादला होने के बाद से दांता चौकी के भी ताला लगा हुआ है।

Related Articles