पानी की मांग के लिए जनता सड़कों पर उतरेगी – श्रवण
पानी की मांग के लिए जनता सड़कों पर उतरेगी - श्रवण
सूरजगढ़ : विधायक श्रवण कुमार ने विधान सभा में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि परियोजना का पानी सूरजगढ़ में लाने के लिए टेंडर कर दिए थे, जिसे भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया। पिछले बजट भाषण में हर विधानसभा में 05 ट्यूबवेल एवं 10 हैंडपंप दिए थे। जिनका अभी तक टेंडर नहीं किया गया है,जबकि राज्य सरकार का दूसरा बजट आने वाला है। अगर यही हालात रहे तो पानी की मांग के लिए जनता रोड़ पर आने वाली है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी के पद कई महीनों से खाली पड़े हैं। नगर पालिका में बार-बार अधिशासी अधिकारियों के तबादले कर दिए जाते हैं जिसकी वजह से लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने पेंशन मांगने पर वृद्ध को जेल भेजे जाने का मुद्दा भी उठाया।