अवैध शराब बेचते पाए जाने पर एक जने को किया गिरतार
अवैध शराब बेचते पाए जाने पर एक जने को किया गिरतार

मलसीसर : धनूरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचते पाए जाने पर एक आरोपी को गिरतार कर अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नरेन्द्र सिंह (32) निवासी मारिगसर के कब्जे से अवैध 48 प्लास्टिक पव्वा देशी़ मदिरा जब्त कर आरोपी नरेन्द्र सिंह को गिरतार किया है।