[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर पुलिस ने स्मैक सप्लायर जयपुर से पकड़ा:शहर में हो रही थी सप्लाई; 1 गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर पुलिस ने स्मैक सप्लायर जयपुर से पकड़ा:शहर में हो रही थी सप्लाई; 1 गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी

सीकर पुलिस ने स्मैक सप्लायर जयपुर से पकड़ा:शहर में हो रही थी सप्लाई; 1 गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी

सीकर : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने स्मैक सप्लायर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले सीकर की कोतवाली पुलिस ने सीकर शहर में स्मैक बेचने वाले हरिराम को गिरफ्तार किया था। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह जयपुर में वसीम से स्मैक खरीदकर लाता था। फिर सीकर में उसे बेचता था।

जयपुर से स्मैक खरीदना बताया था

गोकुलपुरा थानाधिकारी इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने चार दिन पहले सीकर शहर में लोसल निवासी हरिराम अग्रवाल(27) को गिरफ्तार करके उससे 17.86 ग्राम स्मैक बरामद की थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच गोकुलपुरा SHO प्रीति बेनीवाल को दी गई। आरोपी हरिराम से पूछताछ में सामने आया कि उसने स्मैक जयपुर निवासी वसीम से खरीदी थी।

इसके बाद गोकुलपुरा पुलिस ने जयपुर में दबिश देते हुए आरोपी वसीम खान(30) पुत्र रमजान अली निवासी त्रिपोलिया बाजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी टीम में एएसआई हिदायत अली, कॉन्स्टेबल बबलेश, जयसिंह, विष्णु और विकास शामिल रहे।

Related Articles