सीकर में स्टेट हाईवे जाम, मजदूर की मौत पर प्रदर्शन:ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध, लापरवाही का आरोप
सीकर में स्टेट हाईवे जाम, मजदूर की मौत पर प्रदर्शन:ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध, लापरवाही का आरोप
सीकर : सीकर जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के एक मजदूर की महाराष्ट्र में मजदूरी के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों ने रेनवाल-दांतारामगढ़ स्टेट हाईवे जाम किया। परिजन विरोध-प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बीच हाईवे पर धरना लगाया, कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक पूरणमल नायक निवासी खाचरियावास (सीकर) महाराष्ट्र के मालेगांव में सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था। इस दौरान मजदूर कि सोमवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मृतक का शव घर लाया गया। परिजनों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण मजदूर की मौत हुई है। परिजनों ठेकेदार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
परिजन खाचरियावास पुलिस चौकी के सामने मृतक का शव रखकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों ने स्टेट हाईवे भी जाम कर रखा है और हाईवे के बीच में धरना लगाकर बैठे हैं। परिजनों की मांग है कि मृतक के बच्चों व परिवार के पालन पोषण के लिए परिजनों को मुआवजा दिया जाए और ठेकेदार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए।