विप्र समाज द्वारा नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का अभिन्नदन किया गया
विप्र समाज द्वारा नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा का अभिन्नदन किया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित आलोक टॉकीज के पीछे विप्र समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता योगेश गौड़ ने जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा को साफा शॉल माला व मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया अरविन्द इन्दोरिया, सुरेश सारस्वत मचस्थ रहे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जिलाध्यक्ष के रूप में उनका एक मात्र उदेश्य है कि मे समाज के सभी वर्गो के लिए की जा रही योजनाओं को उन तक पहुचाउ। उन्होने कहा कि विप्र समाज सदा ही समाज के सभी वर्गो का मार्ग दर्शन करता रहा है और उनके द्वारा प्राप्त आर्शिवाद से में अपने आप को अभिभूत महसूस कर रहा हूॅ। उन्होने कहा कि पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने हमे सभी समाज के लोगो के हित के लिए कार्य करने के लिए संस्कार दिये है ओर हम इस संस्कार से जुड़कर सभी समाज के लोगो को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे है।
इस अवसर पर योगेश गौड़, डूगंरमल शर्मा, महेश बावलिया, रामस्वरूप शर्मा, गुरूदास भारती, हुकमीचन्द शर्मा, बाबू पाटील, महेश मिश्रा, महेन्द्र चौबे, बालकृष्ण बावलिया, सीपी शर्मा, दिनेश शर्मा, विजय शर्मा, राजीव शर्मा, विनोद ओझा, मुकेश ओझा, राकेश ओझा,सुशील लाटा, राजकुमार सारस्वत, रामप्रसाद नागवाण, रमेश पारीक, कैलाश नवहाल, रामकिशन माटोलिया, रमेश पारीक, मनेज हरितवाल, अनुप पीपलवा, रमेश शर्मा, कैलाश पीपलवा, आकाश महर्षि, अनिल, विक्रम, राहुल, जगदीश नवहाल, सुन्दरपाल उपाध्याय सहित अनेक विप्र समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।