[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बड़े हादसे को न्योता देते सरकारी स्कूल के पीछे खुले पड़े सोखते कुएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

बड़े हादसे को न्योता देते सरकारी स्कूल के पीछे खुले पड़े सोखते कुएं

बड़े हादसे को न्योता देते सरकारी स्कूल के पीछे खुले पड़े सोखते कुएं

नवलगढ़ : प्रदेश में आए दिन खुले पड़े बोरवेल व कुआं से हो रहे हादसों से प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं हुआ। नवलगढ़ की ग्राम पंचायत देवपुरा बणी के सरकारी स्कूल के पीछे खुले पड़े चार सोखते कुएं ग्रामवासियों के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। इन कुओं की स्थिति पहले भी खतरनाक हो चुकी है, जब एक गोवंश इनमें गिर गया था और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि इन खुले कुओं के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है, खासकर तब जब स्कूल के बच्चे इन कुओं के पास खेलते हैं। खुले कुएं न केवल बच्चों के लिए बल्कि आसपास के गोवंश और अन्य जानवरों के लिए भी खतरे का कारण बन रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले इन कुओं को बंद किया जा सके या इनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

इस मौके लक्ष्मण पोसवाल,  महेश मनकश, निवास कोली,  सुभाष,  महिपाल, कल्याण, संदीप, मनकश,  मदन पोसवाल, सुरेश हथवाला, सूरज पोसवाल, भेरू, पंकज, विद्याधर फौजी, रणजीत, सुनील बद्री, पंकज, कैलाश, रामवतार सहित अनेक मौजूद थे।

जिला कलेक्टर ने खुले पड़े बोरवेल व कुआं के लिए दिये थे  निर्देश 

कोटपूतली हादसे के बाद जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले में खुले पड़े बोरवेल को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिले में खुले पड़े बोरवेल-ट्यूबवेल को चिन्हित कर बंद करने के निर्देश दिए थे। पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिले में कोई बोरवेल खुला नहीं होना बताया था। जिस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थें।

आमजन की जिम्मेदारी

जिला प्रशासन ने जनता से अपील की थी कि वे अपने खेतों में बने सुरक्षित बोरवेल को बंद करें व आसपास के क्षेत्रों में असुरक्षित बोरवेल या ट्यूबवेल की जानकारी तुरंत स्थानीय सुरक्षा समिति या प्रशासन को दें। इस पहल के तहत, आमजन की सक्रिय भागीदारी से खतरनाक बोरवेल/ट्यूबवेल को सुरक्षित किया जा सकेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि असुरक्षित बोरवेल/ट्यूबवेल की सूचना देने से संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। यह कदम बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया था।

Related Articles