[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आबकारी नीति के विरोध में ठेकेदारों ने बंद रखे ठेके, शराबी तड़फ उठे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आबकारी नीति के विरोध में ठेकेदारों ने बंद रखे ठेके, शराबी तड़फ उठे

आबकारी नीति के विरोध में ठेकेदारों ने बंद रखे ठेके, शराबी तड़फ उठे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर आबकारी नीति के विरोध में ठेकेदारों ने आज सवेरे दस बजे से ठेके बंद कर रखे हैं। यहां ठेकेदार लखेंदर सिंह, कमल रामसरा, शिव कुमार, शंकर नेहरा, जोगेंद्र सिंह, दोलत सहारण, तेजपालसिंह ख्याली आदि ने बताया कि सरकार की आबकारी नीति के विरोध में आज दोपहर बारह बजे तक शराब की सभी दुकानों को बंद रखा गया है। उन्होंने बताया कि क्लस्टर सिस्टम को समाप्त करने, शराब की दुकानों के खुलने का समय रात्रि ग्यारह बजे तक करने, पुलिस के हस्तक्षेप को बंद करने, पुरानी पेनल्टी को समाप्त करने, दस कमरों के होटल में बार खोलने के आदेश को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ठेके बंद रखे गए हैं। इस संबंध में विरोध प्रदर्शन करके सरकार के सामने अपनी मांगों को रखेंगे। कुल मिलाकर आज ठेके बंद रहने के कारण शराबी इधर उधर भटकते रहे, लेकिन उन्हें शराब का एक पव्वा भी नहीं मिला। ऐसे में कई शराबी तो तड़फ उठे।

Related Articles