[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधान दिनेश सुंडा ने बड़वासी में मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

प्रधान दिनेश सुंडा ने बड़वासी में मनरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण

श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने मंगलवार को बड़वासी ग्राम पंचायत की मुराली जोहड़ी में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण और जल संग्रहण योजना के अंतर्गत चल रहे जोहड़ खुदाई कार्यों का जायजा लिया और श्रमिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।

निरीक्षण के दौरान प्रधान सुंडा ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस जोहड़ी में खुदाई कार्य पूरा होने के बाद आगामी समय में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और जल संरक्षण में मदद मिलेगी।

श्रमिकों की समस्याओं का लिया संज्ञान
निरीक्षण के दौरान श्रमिकों ने प्रधान के समक्ष मजदूरी भुगतान में देरी, पेयजल की व्यवस्था और कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी। प्रधान सुंडा ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी और उन्हें योजनाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर बड़वासी सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र दूत, मेट विनोद कुमारी, सुमन देवी, सुमेर सिंह, ओमप्रकाश, बुधराम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने प्रधान दिनेश सुंडा के निरीक्षण और श्रमिकों की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की।

Related Articles