बाल विकास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अहम योगदान : ज्योति वर्मा
बाल विकास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अहम योगदान : ज्योति वर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ई सी सी ई प्रशिक्षण का समापन हुआ ,जो कि दो दिन का गैर आवासीय प्रशिक्षण था।इस प्रशिक्षण में चुरू ब्लॉक से 72 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ट्रेनिंग दी जा रही है। कार्यकर्ताओं को नवचेतना, आधारशिला,इंद्रधनुष 2.0, पी ए एम बैठक, खिलौना आधारित शिक्षण ,समय सारणी एवं मासिक थीम आधारित शिक्षण,समग्र प्रमाण पत्र आदि विषय की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई जो कि ईसीसीई में समग्र विकास पर आधारित थी।
प्रथम संस्था की ब्लॉक कॉर्डिनेटर टीपू चौहान द्वारा बच्चों के नाम कार्ड, केंद्र लेबलिंग,और पोर्टफोलियो फाइल के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग की नींव है जो कि सराहनीय काम करती है उनके काम में और सुधार के लिए समय समय पर उन्हें ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है। व्यवस्थापक आबिद, दक्ष प्रशिक्षक ज्योति वर्मा, शीतल बत्रा, सुदेश कंवर,शशिकला ने भी सभी से उम्मीद जताई कि वह आगे जाकर फील्ड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग करेंगे।