[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को चप्पलों से मारा:लकड़ी के बांस से बांधकर की मारपीट-कपड़े फाड़े, भागकर बचाई जान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटपूतलीजयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को चप्पलों से मारा:लकड़ी के बांस से बांधकर की मारपीट-कपड़े फाड़े, भागकर बचाई जान

बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को चप्पलों से मारा:लकड़ी के बांस से बांधकर की मारपीट-कपड़े फाड़े, भागकर बचाई जान

कोटपूतली : कोटपूतली में बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को बेटी के ससुराल वालों ने लकड़ी के बांस बांधकर मारपीट कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने पीड़ित को जबरदस्ती लकड़ी के बांस से बांध दिया और महिलाओं ने चप्पल से पिटाई कर दी। जिसका एक वीडियो सामने आया है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी कोटपूतली पुलिस को दी। घटना शनिवार शाम 7 बजे गोपालपुरा गांव में कंजरों की बस्ती की है।

लड़की के बांस से बांधने के बाद बेटी के ससुराल वालों ने पिता से मारपीट शुरू कर दी।
लड़की के बांस से बांधने के बाद बेटी के ससुराल वालों ने पिता से मारपीट शुरू कर दी।

सोने-चांदी के जेवर व कैश भी लूट लिए

देवता गांव निवासी पीड़ित रोहिताश ने रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार को शाम 7 बजे अपनी बेटी संगीता को उसके बच्चों के साथ उसके ससुराल गोपालपुरा स्थित कंजरों की बस्ती में छोड़ने के लिए गया था। जहां पर उसके ससुराल के सदस्य गजराज, रबी, मनोज, बीना, रेखा, सुनिल व चार-पांच अन्य लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसे जबरदस्ती एक लकड़ी के बांस से बांध कर डंडों, चप्पलों और मुक्कों से पिटाई शुरू कर दिया। साथ ही उसके गले से चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और जेब से 7 हजार रुपए भी निकाल लिए। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। वहीं पीड़ित रोहिताश ने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचाई और कोटपूतली थाने में आकर बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को ससुराल वालों ने पेड़ से बांधकर मारपीट शुरू कर दी।
बेटी को ससुराल छोड़ने गए पिता को ससुराल वालों ने पेड़ से बांधकर मारपीट शुरू कर दी।

आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा- थानाधिकारी

थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जांच गहनता से की जा रही है। पूरे घटनाक्रम के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनका कोई आपसी विवाद चल रहा है। हमने परिवादी रोहिताश की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

Related Articles