[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाहों ने मिलकर कर दिया ये काम, हर कोई कर रहा उनकी सराहना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

भामाशाहों ने मिलकर कर दिया ये काम, हर कोई कर रहा उनकी सराहना

नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा ने किया श्री उदय चौधरी गेस्ट हाउस का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

बिरोल : बिरोल गांव में श्री उदय चौधरी गेस्ट हाउस का उद्घाटन कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर दिनेश सुण्डा ने समाज और ग्रामीणों की सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर ऐसी सामाजिक व्यवस्थाएं समय की आवश्यकता बन चुकी हैं। उन्होंने भामाशाह परिवारों का आभार व्यक्त किया और साथ ही अन्य परिवारों से यह अपील की कि वे भी समाजिक सरोकारों में आगे बढ़कर समाज हित में योगदान करें।

इस अवसर पर पूर्व सूबेदार रीछपाल सिंह राड़, हवलदार मेवाराम राड़, विद्याधर राड, मनपाल आर्य, शीशराम राड़, भूतपूर्व सरपंच जयसिंह राड़ समेत कई परिवारों ने मिलकर गेस्ट हाउस के निर्माण में सहयोग दिया। इनके प्रयासों से यह महत्वपूर्ण परियोजना संभव हो पाई।

कार्यक्रम में मुकेश फौजी, वार्ड पंच हरिसिंह बुरड़क, कजोड़मल राड़, नेकीराम जी पूनिया, प्रोफेसर रघुवीर यादव, कैप्टन रामलाल साखनिया, महेश शर्मा, दयाराम मेघवाल, विजय मास्टर, मनोज रुनला, सूबेदार रामलाल सिंह बुरड़क, कैप्टन बजरंग लाल बुरड़क सहित बिरोल गांव और आसपास के कई लोग मौजूद थे।

इस गेस्ट हाउस के उद्घाटन से न केवल बिरोल बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी सामाजिक सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय निवासियों को एक बेहतर सामाजिक परिवेश प्राप्त होगा।

Related Articles