[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में विदेश से लौटे युवक की किडनैपिंग का मामला:सुनसान मकान में बंदी भी बनाया था, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 को पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में विदेश से लौटे युवक की किडनैपिंग का मामला:सुनसान मकान में बंदी भी बनाया था, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 को पकड़ा

सीकर में विदेश से लौटे युवक की किडनैपिंग का मामला:सुनसान मकान में बंदी भी बनाया था, हिस्ट्रीशीटर सहित 2 को पकड़ा

सीकर : सीकर की लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विदेश से लौटे युवक का अपहरण करके लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद फरार थे। जिनकी पुलिस को बलारां इलाके में होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें रिमांड के बाद आज जेल भेज दिया गया है।

गाड़ी से गांव छोड़नेका झांसा दिया

लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी दिलीप कुमार मीणा के अनुसार 30 अक्टूबर को अमित कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव के ही रहने वाले मोहसीन खान से उसकी दोस्ती है। जो सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करता है। जब अमित दिवाली के समय सऊदी अरब से घर आ रहा था। तो उसने मोहसीन को कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। मोहसीन ने कहा कि उसकी गाड़ियां दिल्ली आती-जाती रहती है तो अमित को भी वह अपनी गाड़ी से छोड़ देगा।

बेहोश कर लूट की

14 अक्टूबर को अमित सऊदी अरब से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां उसे मोहसीन एयरपोर्ट के बाहर मिला। जिसके साथ गाड़ी में सुरेंद्र चलका, पिंटू उर्फ शूटर और दो अन्य लोग थे। सभी वहां से गाड़ी में बैठकर रवाना हुए। रास्ते में गाड़ी सवार लोगों ने रास्ते में अमित को कोल्डड्रिंक में कुछ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद अमित को किसी सुनसान मकान में ले गए और वहां उसे बंदी बनाकर रखा। जिन्होंने अमित के पास से एक सोने की चेन,19 हजार रियाल, दो सोने की अंगूठी और अन्य सामान लूट लिया। जब अमित को होश आया तो उसके पास कोई भी सामान नहीं था।

पहले से 11 मामले दर्ज हैं

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू किया। मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर दिलीप कुमार मीणा रहे। जिन्होंने आरोपियों की तलाश में कई बार अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बलारां इलाके में आए हुए हैं। जहां से पुलिस ने दोनों आरोपी सुरेंद्र चलका निवासी चलका की ढाणी और मोहसीन खां निवासी बलारां को दबिश देकर पड़ा और फिर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सुरेंद्र हिस्ट्रीशीटर है जिस पर पूर्व में 11 मामले दर्ज हैं।

Related Articles