सीकर में नवजात बच्ची का शव मिला:कुत्तों ने नोंच दिया था,मोर्चरी में रखवाया गया शव
सीकर में नवजात बच्ची का शव मिला:कुत्तों ने नोंच दिया था,मोर्चरी में रखवाया गया शव
सीकर : सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात बच्ची के शव को कुत्तों ने नोंच भी रखा था। सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने शव को लक्ष्मणगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस के मुताबिक कंटेवा रोड पर मकान के पीछे खाली प्लॉट के पास कुत्ते नवजात बच्ची के शव को मुंह में दबाकर घूम रहे थे। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुत्तों ने नवजात बच्ची के शव को नोंच भी रखा था। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया शव को देखने पर लगता है कि नवजात पूरी तरह से परिपक्व है। फिलहाल मुकदमा दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू किया जाएगा।