[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री सीमेंट की पहल नृत्य नाटिका से सड़क सुरक्षा का दिया संदेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

श्री सीमेंट की पहल नृत्य नाटिका से सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

श्री सीमेंट की पहल नृत्य नाटिका से सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

नवलगढ़ : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन दिवस के अवसर पर श्री सीमेंट ने सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने के लिए एक नई पहल करते हुए उदयपुर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के ख्यातनाम कलाकारों बुलाया इन कलाकारों ने ग्राम झाझड के श्री मोहिनी भवानी सतीमाता मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में सड़क सुरक्षा पर डॉक्टर वीरेंदर सिंह राठौर के द्वारा लिखित विभन्न सड़क सुरक्षा गीतों पर भवई नृत्य , चरी नृत्य तथा मयूर नृत्यों के माध्यम दो पहिया और चार पहिया वाहनों को चलते समय रखी जाने वाली सावधानियों जैसे सीट बेल्ट का महत्व मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग चोराहो पर लगे विभिन्न सिग्नलों आदि का मह्त्व तथा पैदल चलने के सुरक्षा नियमो को बड़े ही सरल एवं रुचिकर तरीको से उपस्थित जनमानस को समझाया ।

इस अवसर पर श्री सीमेंट नवलगढ़ इकाई प्रमुख श्री एच सी गुप्ता ने कहा की सड़क सुरक्षा जीवन का एक अनिवार्य अंग है और हमें हमारे जीवन को सुखमय बनाने के लिए सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए ।

राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की ब्रांड सुश्री आरु नामा ने भी सुणता ज्या ज्योजी यातायात नियम री बातां गाने पर नृत्य के द्वारा यातायात नियमों के पालन करने के महत्व को समझाया इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामवासी, डॉक्टर वीरेंदर सिंह राठौर अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर तथा श्री मख्खन लाल जांगिड़ जिला परिवहनअधिकारी झुंझुनू तथा श्री सीमेंट के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का सञ्चालन श्री अंकुर उपाध्याय एवं श्री वीरेंदर सिंह राठौर अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर ने किया अंत में श्री मख्खन लाल जांगिड़ जिला परिवहनअधिकारी झुंझुनू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles