विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, नेतावाली गली में दर्जनों घरों के बिजली उपक्रम हुए स्वाहा
विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, नेतावाली गली में दर्जनों घरों के बिजली उपक्रम हुए स्वाहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के चलते मंडी गेट के नेतावाली गली में दर्जनों घरों के बिजली उपक्रम स्वाहा हो गए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वार्डवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7-7.30 के बीच विद्युत विभाग के कर्मचारी पोल पर मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। उनकी लापरवाही से लाइन में फॉल्ट आ गया और मोहल्ले के कई घरों में बिजली उपकरण जल गए। वार्डवासियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक नुकसान का निरीक्षण करने विभाग की तरफ से अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया।