17.88 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को दबोचा:धर्मशाला में रहकर स्मैक सप्लाई करता था, पहले मंदिर में भी चोरी कर चुका
17.88 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को दबोचा:धर्मशाला में रहकर स्मैक सप्लाई करता था, पहले मंदिर में भी चोरी कर चुका

सीकर : सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 17.88 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर में धर्मशाला में रहकर स्मैक बेचता था। आरोपी पहले मंदिर चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
धर्मशाला में रहकर स्मैक बेचता था
कोतवाली SHO सुनील जांगिड़ के अनुसार सीकर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस थाने की आसूचना टीम ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के बारे में इनफॉरमेशन जुटाई। जिसके आधार पर आरोपी हरिराम अग्रवाल (27) पुत्र बालमुकुंद अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 7, श्यामबाबा की गली लोसल को पकड़ा गया है। आरोपी सीकर में रेलवे स्टेशन के पास सोमानी धर्मशाला में रहकर स्मैक की बिक्री करता था। जिसके पास से 17.88 ग्राम स्मैक और 4580 रुपए बरामद किए हैं।
पहले चोर था
कोतवाली पुलिस के मुताबिक अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपी पहले चोरी करता था। सीकर के कल्याण मंदिर के पास शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले में आरोपी को पहले पकड़ा भी गया था। आरोपी ने इसके बाद स्मैक बेचना शुरू कर दिया था। आरोपी जयपुर से स्मैक कर लाता और फिर सीकर में अन्य लोगों को इसकी बिक्री करता था।
पुलिस द्वारा बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 1 लाख से ज्यादा है। पुलिस की इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम, नीलम, कॉन्स्टेबल दलीप, दिनेश ,शंकरलाल, लक्ष्मण राम, हरीश सहित टीम शामिल रही।