रीट पात्रता परीक्षा के बाद होगी डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा
रीट पात्रता परीक्षा के बाद होगी डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डीएलएड दिवितीय वर्ष और डीएलएड प्रथम वर्ष प्रोन्नत परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में होगी। डाइट प्राचार्य सुमित्रा झाझड़िया ने बताया की पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के निर्देशानुसार डीएलएड अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं रीट पात्रता परीक्षा के बाद 3 मार्च से 7 मार्च के बीच आयोजित होगी ।
डाइट प्रभागाध्यक्ष प्रमेंद्र कुल्हार ने बताया कि डीएलएड दिवितीय वर्ष नियमित एवं प्रथम वर्ष प्रोन्नत के अभ्यर्थियो की सैद्धांतिक परीक्षाएं 30 जनवरी को पूर्ण हो चुकी है। डीएलएड में पंजीकृत अनेकों अभ्यर्थियों ने रीट पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन किया हुआ है। इस स्थिति में रीट पात्रता परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यार्थियों को पर्याप्त समय नहीं मिलता।
विधार्थीयो के हित को ध्यान में रखते हुए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षाएं 27-28 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट पात्रता परीक्षा के बाद करवाने का निर्णय लिया है ।