रींगस में वार्षिक उत्सव का आयोजन:मेधावी छात्राओं और भामाशाहों को किया सम्मानित, बालिका शिक्षा पर दिया जोर
रींगस में वार्षिक उत्सव का आयोजन:मेधावी छात्राओं और भामाशाहों को किया सम्मानित, बालिका शिक्षा पर दिया जोर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : रींगस के हॉस्पिटल चौराहे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें मेधावी छात्राओं और स्कूल के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों ने देश और विश्व में उच्च पदों पर कार्यरत महिलाओं के उदाहरण देते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों और बोर्ड परीक्षा परिणामों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में बोर्ड परीक्षा 2024 की मेधावी छात्राओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भामाशाहों में गोपाल धायल ने फर्नीचर निर्माण के लिए 31,000 रुपए और गोवर्धन अग्रवाल ने 5,100 रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी, अभिभावक, स्टाफ और क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।