[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर थानाधिकारी को दी गई बिदाई, नवआंगतुक थानाधिकारी का हुआ स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर थानाधिकारी को दी गई बिदाई, नवआंगतुक थानाधिकारी का हुआ स्वागत

खेतड़ी नगर थानाधिकारी को दी गई बिदाई, नवआंगतुक थानाधिकारी का हुआ स्वागत

झुंझुनूं-खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर थाने में मंगलवार शाम को थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर का तबादला होने पर उनका बिदाई समारोह आयोजित किया गया। वहीं नवआंगतुक थानाधिकारी अजय सिंह का स्वागत सम्मान किया गया। वहीं अलवर से खेतड़ी नगर में थानाधिकारी अजय सिंह काे लगाया गया है। उन्होंने कहा की यह तो प्रक्रिया है जो होती रहती है और हरिकृष्ण तंवर का डेढ़ साल कार्यकाल बहुत सहारनीय रहा। जिसके लिए सभी गणमान्य का थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर के लिय एक ही कहना था की  इन जैसे थानेदार पहली बार खेतड़ी नगर थाने को नसीब हुआ। इन्होंने अपनी सूझबूझ से अपराधों पर लगाम लगाई और “अपराधियों में डर आमजन में विश्वास” इस स्लोगन को सिद्ध करके दिखाया

इस मौके पर ग्रामीण की तरफ से थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर को सभी ने माला एंव साफा पहनाकर सम्मान किया ओर कहा इन जेसा नेक दिल इंसान बहुत ही मुस्किल से मिलता है।

इस मौके पर खेतड़ी नगर थाना के रामपत यादव ASI, राजेंद्र ASI, राजेश H.C, सुशीला H.C,  अनिल H.C, राकेश स्वामी  C.T, अनिल C.T, संदीप C.T, चंद्रपल C.T, अशोक C.T, मनीष C.T, विकाश C.T, दीपक C.T, सरोज C.T, अरुणा C.T, नेमिचन्द C.T सहित वृत कार्यालय खेतड़ी स्टाफ व यातायात चोकी स्टाफ मौजूद रहे।

इस मौके पर निरंजन कोशिक ने  संबोदन एव धन्यवान भाषण दिया।

इस मौके पर निरंजन कोशिक, श्यामलाल चोपड़ा, श्यामलाल, अजय केडिया, नासिर हुसैन, सुदेश ढाका, जनमानस संपादक आजाद अहमद खान,  सुभाष तातीजा, अयूब खान, हनुमान सिंह नंगली, पुरुषोत्तम खटाना, सुनील बढ़ाऊ, विजय दुधवा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles