भरी सर्दी में भी पानी के लिए दर दर भटक रहे है क्षेत्र के वाशिंदे
भरी सर्दी में भी पानी के लिए दर दर भटक रहे है क्षेत्र के वाशिंदे
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : क्षेत्र में लगभग पिछले 2 माह से पेयजल संकट बना हुआ है। वो भी भरी सर्दी में। इस क्षेत्र में पानी का जलस्तर काफी गहरा होने की वजह से कुंभाराम योजना का पानी सप्लाई होता है। लेकिन गत 2 माह से कुंभाराम योजना के पानी की घर घर सप्लाई ग्राम दुधवा में 13 दिन में एक बार तथा गौरीर में 15 दिन में एक बार हो रही है वो भी महज 20 मिनट। जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है। जब भरी सर्दी में ये हालात हैं तो गर्मी में क्या होगा सोचकर ही रूह कांप उठती है। एक तरफ राज्य सरकार बड़े बड़े दावे करती है वहीं दूसरी तरफ पूरे क्षेत्र में 2 माह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जनता पानी के लिए भारी परेशानी का सामना कर रही है। रही सही कसर अवैध कनेक्शन वाले निकाल देते हैं वो राइजिंग लाइन में कनेक्शन लगाकर पूरे दिन रात पानी का अवैध दोहन करते हैं विभाग के आल्हा अधिकारी इन अवैध कनेक्शन पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण अवैध कनेक्शन की दिन प्रतिदिन भरमार होती जा रही है तथा जनता पानी के लिए परेशान हो रही है। ग्राम रँवा में मुख्य लाइन में दर्जनों अवैध कनेक्शन कर रखे है। जिन पर बार बार शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि को इससे कोई सरोकार नहीं है। वो मूक बनकर ये सब देख रहे है। जब सरकार सर्दी में ही पेयजल तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। तो फिर और विकास की तो उम्मीद ही क्या की जा सकती है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।