मुरोत स्कूल में भामाशाह ने वार्षिकोत्सव में 36 विद्यार्थियों को बांटे जूते, जुराब व स्वेटर
मुरोत स्कूल में भामाशाह ने वार्षिकोत्सव में 36 विद्यार्थियों को बांटे जूते, जुराब व स्वेटर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : स्वतंत्रता सैनानी ताराराम राजकीय उप्रावि प्रागंण में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदनलाल महला थे अध्यक्षता प्रहलादराम निर्मल (पूर्व पंच) ने की। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह में सरपंच प्रतीक्षा झाझड़िया ने विद्यालय में पानी की टंकी व शौचालय बनवाने और प्रहलादराम निर्मल ने विद्यालय में रसोईघर के सामने टिनशैड लगवाने की घोषणा की। श्री हनुमान सेवा समिति मुरोत का बास की ओर से 36 विद्यार्थियों को जूते, जुराब ओर हरिसिंह महला की ओर से स्वेटर वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, अभिभावक सहित ग्रामीण मौजूद थे। प्रधानाध्यापक नेमीचंद कुमावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कोमल शर्मा ने किया।