[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SFI का 17 वां तहसील सम्मेलन संपन्न:आदिल भाटी अध्यक्ष और अमित शेखावत को महासचिव बनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SFI का 17 वां तहसील सम्मेलन संपन्न:आदिल भाटी अध्यक्ष और अमित शेखावत को महासचिव बनाया

SFI का 17 वां तहसील सम्मेलन संपन्न:आदिल भाटी अध्यक्ष और अमित शेखावत को महासचिव बनाया

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के इंदिरा नगर स्थित शिक्षक भवन में सोमवार को छात्र संगठन एसएफआई का 17वां तहसील सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में नई तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें आदिल भाटी को अध्यक्ष और अमित शेखावत को महासचिव नियुक्त किया गया।

मोहित टण्डन, आकाश धनखड़, टुनटुन, मो. आकिब, शोएब खान को उपाध्यक्ष व पूजा बजाड़, लक्की कुमावत, पिंटू सैनी, ऋषभ शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया।

निजात चौधरी को सोशल मीडिया प्रभारी, काजल, मनीषा, महफ़ूज़ मिर्जा, अंकित धोनी, साहिल कुरैशी, कपिल चोपड़ा, निकिता शर्मा, अंकित चौधरी, विष्णु, उमरान, अंकित मील, शिवानी, रितिका, नवनीत मीणा को सदस्य तथा 4 सदस्य आमंत्रित रखे गए। उद्घाटन सत्र का संचालन पूर्व तहसील महासचिव साहिल कुरैशी ने किया।

उद्घाटन सत्र में राजेश बिजारणियॉ, बिलाल कुरैशी, डीवाईएफआई के जिला महासचिव पंकज गुर्जर, जिला छात्रा कमेटी संयोजक प्रिया चौधरी, डीवाईएफआई तहसील महासचिव कृष्ण सैनी ने उद्घाटन भाषण देते हुए एसएफआई के इतिहास और संघर्ष से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग हो या शेखावाटी यूनिवर्सिटी एसएफआई ने हमेशा अग्रिम पंक्ति में छात्र हितों की लड़ाई लड़ने का काम किया है।

एसएफआई के जिला सचिव आशीष पचार ने बताया कि एसएफआई ने किन विषम परिस्थितियों में छात्र हितों की लड़ाई लड़ने का काम किया।

हर तहसील मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग सबसे पहले एसएफआई ने उठाई और इसके लिए लड़ाई लडी और आज ये गर्व की बात है कि एसएफआई के संघर्ष की बदौलत झुंझुनूं जिले की हर तहसील में सरकारी कॉलेज है।

नवनियुक्त अध्यक्ष आदिल भाटी ने समापन की घोषणा करते हुए कहा कि खेल विश्वविद्यालय शुरू करवाने के लिए एसएफआई जल्द ही बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होगी। इसके अलावा एमकॉम और उर्दू विषय जिनके लिए एसएफआई लंबे समय से संघर्ष कर रही है वो शुरू करवाने के लिए बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।

इस दौरान एसएफआई के जिला अध्यक्ष अनीश धायल, पूर्व तहसील अध्यक्ष कपिल चोपड़ा, पूर्व तहसील महासचिव साहिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष विकास, नगर अध्यक्ष अंकित धोनी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles