[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर 78 का सम्मान:कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, वीरांगनाओं सम्मान हुआ, झांकियों में नजर आया भारत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर 78 का सम्मान:कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, वीरांगनाओं सम्मान हुआ, झांकियों में नजर आया भारत

झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस पर 78 का सम्मान:कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, वीरांगनाओं सम्मान हुआ, झांकियों में नजर आया भारत

झुंझुनूं : गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बड़ी शान के साथ तिरंगा लहराया। जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने किया ध्वजारोहण किया। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई।

जिला कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट एवं सलामी ली। प्रोग्राम में वीरांगनाओं साहित 78 लोगों का सम्मान किया गया।

एडीएम अजय कुमार आर्य ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। इससे पहले जिला कलेक्टर ने शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा- इस देश के लिए झुंझुनूं के जवानों ने सबसे ज्यादा कुर्बानी दी है। मुझे गर्व है कि झुंझुनूं जैसी वीरों की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मौका मिला। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

78 लोगों का हुआ सम्मान

समारोह में छात्र-छात्रा एवं खिलाड़ी वर्ग में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्र अभय न्यौला पुत्र विप्लव न्यौला, वॉलीबाल अकादमी के नितेश पुत्र बाबुलाल एवं यशवंत पुत्र हंसराज, झुंझुनू निवासी कमला पत्नी अमरजीत, हमीरी कलां निवासी जश्न योगी पुत्र सुभाष योगी, सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा, जाखोडा के लक्ष्मण सिंह, आसलवास की सुदेश पुत्री शेरसिंह, न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की मोनिका पुत्राी बलबीर, डिफेन्स पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि पुत्री दलीप, झुंझुनू एकेडमी के छात्र लोकेश गुर्जर, लिटिल फलोर कॉन्वेट स्कूल के छात्र जयंत चौधरी का सम्मान किया गया।

स्काउट एवं गाईड के क्षेत्र में कार्य करने पर

एडीसी स्काउट राजेन्द्र कुमार सिंह, खुशबू पुत्री मुंशीराम, होमगार्ड अजय वर्मा, बिसाउ के नासीर खान पुत्र फततु खान का सम्मान किया गया।

अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में नवलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, खेतड़ी के विकास अधिकारी महादेव सिंह जाट, कृषि विभाग के उप निदेशक शीशराम जाखड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेन्द्र राठौड़, वरि. आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विकास काला, सहायक कोषाधिकारी शिवशंकर, राजकीय बीडीके अस्पताल के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र कुमार, राउमावि निराधनूं के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह कपूरियां, राउमावि मालसर के वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह, महात्मा गांधी रावि कारी की उप प्रधानाचार्य सुमन कुमारी धायल, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के ऑफिस असिस्टेंट आदिल फारूकी, महिला अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लेखाधिकारी गोविन्द्र सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर वेद प्रकाश, पीएम श्री राउमावि उदयपुरवाटी की व्याख्याता डॉ. अनिता कुमारी धींवा, डाईट व्याख्यता विधि, रिसोर्स पर्सन (एलआरसी)पटवारी जितेन्द्र सिंह, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के रिकॉर्ड लिफ्टर विमलेश कुमार,महात्मा गांधी रावि ओजटू के वरिष्ठ अध्यापक गजपाल सिंह, सेठ श्री केदारनाथ मोदी रा.महाविद्यालय के शा. शिक्षक डॉ. कुलदीप ढाका, सेठ बीएल रूंगटा राबाउमावि आदर्श नगर के वरिष्ठ अध्यापक रामावतार खटकड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन सैनी, पीएचसी भारू नर्सिग ऑफिसर बृजेन्द्र सिंह, पीएचसी टिटनवाड की नर्सिग ऑफिसर सुमन कुमारी, बुहाना तहसील के वरिष्ठ सहायक हीरा सिंह, आर.पी.आर.पी. संकेश कुमारी, राउमावि भोबिया के कनिष्ठ सहायक हितेश शिल्ला, कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक कर्मवीर खीचड़, रा.बी.डी.के. अस्पताल के तकनीकी सहायक चन्द्र मोहन अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सहा. सांख्यिकी अधिकारी अरूण कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अति. प्रशासनिक अधिकारी जगरूप सिंह एवं कनिष्ठ सहायक इन्दू कुमारी, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के वरिष्ठ सहायक शैतान सिंह, झुंझुनू तहसील कार्यालय के अति. प्रशासनिक राजेश कुमार एवं सूचना सहायक अविनाश जांगिड़, पशुधन विकास अधिकारी सतीश कुमार यादव, महात्मा गांधी रावि रिजानी के सहायक कर्मचारी बसंत लाल सैनी, नगर परिषद के फायरमैन रामकरण यादव, सहायक कर्मचारी नरेश कुमार मीणा, कलक्टर कार्यालय के सहायक कर्मचारी प्यारेलाल मीणा, सफाई कर्मचारी संतकुमार पुत्र नन्दलाल का सम्मान किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में टैगोर ग्रुप ऑफ एजुकेशन की एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत, पर्यावरण प्रेमी लुमास निवासी संजय शर्मा, मीलों की ढाणी निवासी विजयपाल सिंह मील, अजीतगढ़ निवासी रामस्वरूप वर्मा, चिड़ावा निवासी पुष्पा शर्मा, ज्योति विद्यापीठ सीसै स्कूल के प्रबंधक चिंरजीलाल, भौड़की निवासी राजकुमार सैनी, धन्वंतरी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. मुकेश सिंह शेखावत, भूतपूर्व सैनिक शीशराम डांगी, श्याम टेक्सटाईल्स के विनोद कुमार सिंघानियां, झुंझुनूं निवासी रामगोपाल महमिया, अन्ना फाउडेशन के डॉ. कमल मीणा, सत्यम शिवम सुंदरम संस्था नूआं की अनिता कंवर, मास्टर सोलर चिड़ावा की प्रोपराईटर प्रेमलता शर्मा, सिरियासर कलां निवासी कृषक विजय सिंह लोयल, नयासर निवासी कृषक अल्ताफ बडगुजर, ट्यूरिष्ट गाईड राजेश जांगिड, लाम्बी अहीर निवासी नीरू यादव, धमोरा निवासी संजय जाखड, खेतडी बीसीएमओ डॉ. हरिश यादव का सम्मान किया गया।

जिला कलेक्टर ने किया परेड का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने किया परेड का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
जिला कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
जिला कलेक्टर रामवतार मीणा को मार्च पास्ट की सलामी देते हुए
जिला कलेक्टर रामवतार मीणा को मार्च पास्ट की सलामी देते हुए
अति जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने राजपाल के संदेश को पढ़ा
अति जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य ने राजपाल के संदेश को पढ़ा
स्कूली बच्चों ने बैंड वादन की प्रस्तुति की पेश
स्कूली बच्चों ने बैंड वादन की प्रस्तुति की पेश

इनका हुआ सम्मान

Related Articles