झुंझुनूं एसपी ने खेतड़ी थाने का किया निरीक्षण:हरियाणा सीमा पर होगी कड़ी निगरानी, बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के दिए निर्देश
झुंझुनूं एसपी ने खेतड़ी थाने का किया निरीक्षण:हरियाणा सीमा पर होगी कड़ी निगरानी, बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के दिए निर्देश

खेतड़ी : झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने नीमकाथाना जिला निरस्त होने के बाद पहली बार खेतड़ी थाने का निरीक्षण किया। एसपी ने हरियाणा सीमा से लगे इस क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाई है।
एसपी चौधरी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले खेतड़ी क्षेत्र नीमकाथाना जिले में शामिल था, लेकिन अब यह फिर से झुंझुनूं का हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहा कि खेतड़ी का अधिकांश क्षेत्र हरियाणा की सीमा से जुड़ा होने के कारण अपराधी वारदात के बाद पड़ोसी राज्य में भाग जाते हैं। इसे रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग की जाएगी।
बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए एसपी ने लोगों को अनजान कॉल से सावधान रहने और बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करने की सलाह दी। उन्होंने कस्बे में जाम की समस्या के समाधान के लिए भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने के लंबित मामलों के निपटारे और रिकॉर्ड रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद उन्होंने डीएसपी कार्यालय और पुलिस थाना खेतड़ीनगर का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिकायतकर्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी जुल्फीकार अली, थानाधिकारी प्यारेलाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।