[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह:39 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर दी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह:39 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर दी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति

खेतड़ी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह:39 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर दी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति

खेतड़ी : खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के 39 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

विधायक गुर्जर ने कहा कि भारत विश्व में एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहर के विभिन्न सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया, जिसमें राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल, डीएसपी कार्यालय, पुलिस थाना, नगरपालिका, राजकीय महाविद्यालय, तहसील और रामकृष्ण मिशन आश्रम प्रमुख रहे।

खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया।
खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया।

गौरतलब है कि खेतड़ी की धरती से स्वामी विवेकानंद ने 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में भाषण देकर सनातन धर्म का परचम विश्व में लहराया था। कार्यक्रम में लीलाधर सैनी, सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, डॉ अक्षय कुमार शर्मा, डॉ शेर सिंह, डॉ सुनील चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles