कार ने बस और बाइक को मारी टक्कर:डिवाइडर से टकराकर रुकी कार, ड्राइवर घायल, गंभीर हालत में रेफर
कार ने बस और बाइक को मारी टक्कर:डिवाइडर से टकराकर रुकी कार, ड्राइवर घायल, गंभीर हालत में रेफर

चिड़ावा : चिड़ावा में बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराने के बाद रुक गई। इस दौरान लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। घायल कार ड्राइवर को गंभीर हालत में उप जिला अस्पताल से रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंड्रेला तिराहे पर कार ने पहले एक निजी बस को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को तेज गति से पिलानी की तरफ भगाया। पिलानी चौराहे पर पहुंचते ही कार ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। चौराहे पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस दौरान कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
घटना की सूचना मिलते ही निजी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चालक को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चौराहे पर खड़ी रेहड़ियों से टकराते-टकराते बची। पुलिस से एएसआई प्रहलाद सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्रेन की मदद से डिवाइडर में फंसी कार को बाहर निकलवाया।