[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BDK अस्पताल में पर्ची के लिए नहीं लगेगी लाइन:ऑनलाइन व्यवस्था हुई, घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; समय की बचत होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

BDK अस्पताल में पर्ची के लिए नहीं लगेगी लाइन:ऑनलाइन व्यवस्था हुई, घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; समय की बचत होगी

BDK अस्पताल में पर्ची के लिए नहीं लगेगी लाइन:ऑनलाइन व्यवस्था हुई, घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; समय की बचत होगी

झुंझुनूं : राजकीय बीडीके अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्ची के लिए अब लाइन में नहीं लगना पडे़गा। चिकित्सा प्रशासन ने यहां आने वाले मरीजों को राहत देते हुए ओपीडी के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। मरीज अपने घर बैठे मोबाइल से ओपीडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे यहां आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। लाइन में लगने का झंझट खत्म हो जाएगा। दरअसल राजकीय बीडीके अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है। इससे यहां मरीजों को मरीजों की खूब भीड़ रहती है। दूर दराज से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। पर्ची के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इससे खासकर दूर दराज से आने वाले मरीजों को बहुत परेशानी होती थी।

पूरा दिन अस्पताल में ही खराब हो जाता था। ऐसे में दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए काफी फायदा होगा। कई बार तो ऐसा होता है कि जब तक पर्ची के नंबर आता है, तो डॉक्टर का समय पूरा हो जाता है। आईएचएमएस राजस्थान से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पर्ची के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से आईएचएमएस राजस्थान’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद मरीज अस्पताल का चयन कर आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पीएमओ डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद मरीज को एक टोकन मिलेगा, जिसे अस्पताल में दिखाकर वे संबंधित विभाग से पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी मापदंड निर्धारित नहीं किया गया है, यानी मरीज कितने भी संख्या में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले मरीजों के लिए अस्पताल के आउटडोर भवन के मुख्य दरवाजे के पास छह नंबर काउंटर स्थापित किया गया है। यहां मरीज अपना टोकन दिखाकर तुरंत पर्ची प्राप्त कर सकते हैं और फिर बिना किसी अतिरिक्त इंतजार के चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। इस व्यवस्था से मरीजों को पर्ची के लिए कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Articles