सीकर से किराए की स्कॉर्पियो लेकर भागा:फर्जी डॉक्यूमेंट देकर गाड़ी हड़पने की फिराक में था, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर बाड़मेर से पकड़ा
सीकर से किराए की स्कॉर्पियो लेकर भागा:फर्जी डॉक्यूमेंट देकर गाड़ी हड़पने की फिराक में था, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर बाड़मेर से पकड़ा

सीकर : सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्यूमेंट से स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर लेकर गाड़ी हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी को राजेश कुमार (28) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा हाल निवासी नवलगढ़ रोड सीकर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी 20 जनवरी को फर्जी आईडी देकर स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर लेकर गया था। आरोपी ने गाड़ी शाम को वापस लौटने की बात कही थी। शाम को आरोपी गाड़ी लेकर वापस नहीं लौटा और उसने फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। आरोपी ने गाड़ी में लगा जीपीएस भी बंद कर दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले में तत्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी और स्पेशल टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के संभावित रूटों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई स्कॉर्पियो गाड़ी की बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल (22) निवासी, झुंझुनू के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सहित अन्य पुकिसकर्मयों की विशेष भूमिका रही।