[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भट्टे से ट्रैक्टर में ज्यादा ईंटें भरने पर मारपीट:मटके को छूने और बंधक बनाने आरोप पर पुलिस का दावा- आरोप गलत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

भट्टे से ट्रैक्टर में ज्यादा ईंटें भरने पर मारपीट:मटके को छूने और बंधक बनाने आरोप पर पुलिस का दावा- आरोप गलत

भट्टे से ट्रैक्टर में ज्यादा ईंटें भरने पर मारपीट:मटके को छूने और बंधक बनाने आरोप पर पुलिस का दावा- आरोप गलत

पचेरी कलां : पचेरी कलां थानाक्षेत्र के गांव मेघपुर-पांथरोली में ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाने और मटके को छूने पर मारपीट करने के आरोप पुलिस जांच में निराधार पाए गए हैं। परिवादी ट्रैक्टर चालक से भट्टे से जारी बिल से ज्यादा ईंटे भरने पर मारपीट की गई।

पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई जांच में पाया गया है कि ट्रैक्टर चालक को ना तो बंधक बनाया गया और ना ही मटके को छूने की बात को लेकर मारपीट की गई।

ईंटे भरकर बेचने का आरोप

पीड़ित भट्टे से कई दिनों से ईंटे भरकर अलग-अलग स्थान पर ले जाकर बेच रहा था। जब भट्टा मालिक विनोद कुमार को यह पता चला कि पीड़ित उनके द्वारा जारी बिल से ज्यादा ईंटें भरकर ले जा रहा है तो ट्रॉली खाली कराकर जांच की तो ईंटें ज्यादा पाई गई।

ज्यादा ईंटें भरने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान भट्टा मालिक व उसके साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। मामले में मारपीट करने वाले आरोपी भालोठ निवासी संदीप कुमावत व लक्ष्मी विहार, रेवाड़ी निवासी बलराज यादव को गिरतार किया है। तीसरे आरेापी विनोद कुमार की तलाश जारी है। गौरतलब है कि सीकर जिले के खंडेला निवासी चिमनलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी थी कि वह बलदेव मीणा का ट्रैक्टर चलाता है। 18 जनवरी को वह मेघपुर में विनोद यादव के ईंट भट्टे पर ईंट लेने आया था।

अलग से कोई मटकी नहीं

ट्रैक्टर भरवाने के बाद विनोद यादव के मुनीम को हिसाब का पैसा दे दिया। जब वह मटके का पानी पीने गया तो पीछे से भट्टे के मालिक विनोद यादव ने उसे लात मारी। यादव के साथ उसका मुनीम, बलराज व एक अन्य ने उसे गाड़ी में डालकर अज्ञात जगह ले गए। जहां पर रातभर मारपीट की और फोन पे पर पैसा मंगवाया। जेब का पैसा भी छीन लिया। इसके बाद सुबह उसे भट्टे पर लाकर बंद कर दिया और रुपए देने पर छोड़ा गया।

भट्टा मालिक व मुनीम के लिए खाना बनाने वाला एससी का ईंट भट्टे पर मालिक विनोद कुमार व मुनीम के लिए खाना बनाने वाला अनिल कुमार एससी वर्ग से है। यहां पर अधिकांश कार्य करने वाले मजदूर व कर्मचारी भी एससी के हैं।

यहां पर एक ही स्टैंड पर पानी के तीन मटके रखे हुए हैं। अलग से कोई मटकी नहीं पाई गई है। यहां काम करने वाले सभी लोग इन्हीं मटकों से पानी पीते हैं। यहां पर एक ही रसोई में सबके लिए खाना बनता है। मटके को छूने या पानी पीने की बात को लेकर बंधक बनाने या मारपीट करने का कोई मामला नहीं हुआ है। एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत के सुपरवीजन व बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की।

रुपए मांगने का ऑडियो भी हुआ था वायरल

युवक से रुपए मांगने के मामले में दो ऑडियो भी वायरल हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में चिमनलाल की चीख पुकार के अलावा आरोपियों की ओर से गाली-गलौच और रुपए लाने की धमकी की आवाजें आ रही हैं।

Related Articles