ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू:पहले मैच में मोई भारू ने कुठानिया को 2 रन से हराया, विजेता को 21 हजार का इनाम
ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू:पहले मैच में मोई भारू ने कुठानिया को 2 रन से हराया, विजेता को 21 हजार का इनाम
सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के मोई सद्दा गांव में बुधवार को एक शानदार ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। भाजपा युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरजाराम ने की।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मोई भारू और कुठानिया की टीमें आमने-सामने थीं। कुठानिया ने टॉस जीतकर मोई भारू को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रोमांचक मुकाबले में मोई भारू की टीम ने 2 रन से जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता को 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि वर्षा सोमरा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने चिंता जताई कि गांवों में खेल सुविधाओं की कमी के कारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते। साथ ही, मोबाइल की लत के कारण युवा खेलों से दूर होते जा रहे हैं और कुछ अपराध की ओर भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से गांव-गांव में खेल सुविधाएं विकसित करने की मांग की।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में देशराम सोमरा, बालकिशन सोमरा, कपिल सोमरा, उम्मेद उप सरपंच, विकास, नवीन, जगराम, अशोक, श्रीचंद हवलदार, सत्त्यवीर, धर्मचंद, मनोज, कृष्ण कुमार, अभेष, विजय मान, शक्ति सोमरा, मुकेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।