5 साल के मासूम को कुत्तों के झुंड ने नोचा:चोटें इतनी की गिनना मुश्किल, अलवर रेफर किया; 22 दिन में डॉग बाइट की 5वीं घटना
5 साल के मासूम को कुत्तों के झुंड ने नोचा:चोटें इतनी की गिनना मुश्किल, अलवर रेफर किया; 22 दिन में डॉग बाइट की 5वीं घटना
खैरथल : खैरथल-तिजारा जिले में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे को 10-12 कुत्तों के झुंड ने बुरी तरह नोच डाला। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डंडे से कुत्तों को भगाया। परिजन घायल बच्चे को ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर गए। घटना खैरथल के वार्ड 35 की भागु की ढाणी में बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है।
कुत्तों ने बच्चे के सिर, हाथ, पैर, सीने और पीठ पर काटा है। गंभीर हालत में बच्चे को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। खैरथल में बच्चों पर कुत्तों के हमले की यह 22 दिन में 5वीं घटना है।
खेत पर काम कर रहे व्यक्ति ने बचाया
बच्चे के दादा जमालुद्दीन (54) ने बताया- पोता मोहम्मद सैफ (5) पुत्र बरकत खान घर के पीछे खाली जगह पर खेल रहा था। साथ में पड़ोस में रहने वाला एक बच्चा और था। इसी दौरान 10-12 कुत्तों ने एक साथ पोते सैफ पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले के बाद दोनों बच्चे जोर से चिल्लाए। उनके चिल्लाने पर घर के पीछे स्थित खेत में काम कर रहा शहाबुद्दीन (30) भागकर आया और उसने कुत्तों को लाठी-डंडों से भगाया और बच्चे को संभाला।
बच्चों की आवाज सुनकर घर में मौजूद महिलाएं भी दौड़कर बाहर आईं। मैं घर से करीब 300 मीटर दूर अपने पुराने मकान पर था। गांव के ही एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि सैफ को कुत्तों ने काट लिया है। मैं दौड़कर घर आया। बच्चे को संभाला और ट्रैक्टर से खैरथल के निजी अस्पताल गुप्ता नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसको टीके लगाए और अलवर ले जाने के लिए कह दिया।
जमालुद्दीन ने बताया कि सैफ का पिता बरकत खान मजदूरी करने गया था।
22 दिन पहले कुत्ते के हमले में गई थी बच्ची की जान
खैरथल में 22 दिन में डॉग बाइट की यह पांचवीं घटना है। 1 जनवरी को किरवारी गांव में 7 साल की इकराना की कुत्तों के हमले में जान चली गई थी। 14 जनवरी को शाहपुरा गांव की जानिस्ता पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। इसमें उसके चेहरे पर गहरा घाव हो गया था। 15 जनवरी को जोगीवाड़ा मोहल्ले में 6 साल की बच्ची पर हमला कर चेहरे, पीठ और हाथ पर घाव कर दिए थे। 19 जनवरी को हनुमान पहाड़ी स्थित आदर्श स्कूल के पास 8 वर्षीय बच्ची गरिमा पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था।
कुत्तों के बढ़ते हमलों को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। लगातार बच्चों पर कुत्तों के बढ़ते हमलों को लेकर समाजसेवी नवयुवक मंडल ने बुधवार को एडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कुत्तों के बढ़ते हमलों के बारे में बताते हुए कुत्तों को पकड़ने की मांग की है।