[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी बस स्टैंड से नीमकाथाना मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, बोले- गड्ढों से आए दिन हादसे हो रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी बस स्टैंड से नीमकाथाना मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, बोले- गड्ढों से आए दिन हादसे हो रहे हैं

खेतड़ी बस स्टैंड से नीमकाथाना मार्ग की सड़क क्षतिग्रस्त:ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, बोले- गड्ढों से आए दिन हादसे हो रहे हैं

खेतड़ी : खेतड़ी में बस स्टैंड से नीमकाथाना मार्ग की जर्जर स्थिति के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर रोजाना सैकड़ों ओवरलोड डंपरों के आवागमन से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही उड़ने वाली धूल से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण बाबूलाल ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से लोग सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और कुछ हिस्सों में तो सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ओवरलोड डंपरों के संचालन पर रोक लगाई जाए और क्षतिग्रस्त सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए। विरोध प्रदर्शन में सुरेश कुमावत, सुगनचंद कुमावत, सोनू अग्रवाल समेत कई प्रमुख ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles