ढाई साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:जानलेवा हमले करने में पुलिस को थी तलाश, 3 हजार का रखा था इनाम
ढाई साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार:जानलेवा हमले करने में पुलिस को थी तलाश, 3 हजार का रखा था इनाम

चूरू : चूरू में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ढाई साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने नए थानाधिकारी सुखराम चोटिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी समद कुरैशी (34) चूरू शहर के वार्ड 25 का रहने वाला है। उस पर 17 अगस्त 2021 को जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। एसपी जय यादव के निर्देशन में जिले भर में वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने मोहल्ला व्यापारियों से आरोपी को दस्तयाब किया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और मामले की आगे की जांच जारी है।