चिड़ावा पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार वारंटी प्रमीत कुमार निवासी हिरवा को किया गिरफ्तार
चिड़ावा पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार वारंटी प्रमीत कुमार निवासी हिरवा को किया गिरफ्तार

चिड़ावा : पुलिस थाना चिड़ावा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी प्रमीत कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रमीत कुमार के खिलाफ माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट, चिड़ावा, जिला झुंझुनूं ने धारा 447, 341, 323 भादस के तहत वारंट जारी किया था। यह वारंट कोर्ट केस नंबर 1876/15 में जारी किया गया था। प्रमीत कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसे तलाश रही थी। 20 जनवरी, 2025 को कांस्टेबल अमित सिहाग (नंबर 759) को सूचना मिली कि प्रमीत कुमार अपने गांव हीरवा में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हीरवा पहुंचकर प्रमीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चिड़ावा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करके दिखाया है।