राजस्व कर्मचारियों ने किया आधे दिन का कार्य बहिष्कार:मंत्रालयिक संवर्ग कोटा बनाए रखने सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजस्व कर्मचारियों ने किया आधे दिन का कार्य बहिष्कार:मंत्रालयिक संवर्ग कोटा बनाए रखने सहित कई मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चिड़ावा : चिड़ावा में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश सिंह कविया और राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा चिड़ावा के ब्लॉक अध्यक्ष निहाल सिंह भाम्बू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने तहसीलदार कमलदीप पूनिया को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख मांगों में राजस्व विभाग में तहसीलदार पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखने, राजस्व मंडल और इससे जुड़े विभागों को मंत्रालयिक निदेशालय में शामिल न करने, उपखंड अधिकारी कार्यालयों में कार्यभार के अनुसार नए पदों का सृजन करने की मांग शामिल है। साथ ही, कर्मचारियों ने प्रशासनिक कार्यालयों के समान वेतन और भत्ते की मांग की है। उपखंड कार्यालयों में नायब तहसीलदार के स्थान पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद सृजित करने की मांग भी रखी गई।
इस दौरान कैलाश सिंह कविया, रामनरेश ओला, नवनीत शर्मा, कृष्ण कुमार, महेंद्र कुमार सैनी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने दोपहर बाद पूरे जिले में आधे दिन का कार्य बहिष्कार किया।