चिड़ावा में पेड़े की दुकान पर फायरिंग का मामला:आरोपियों से दो देसी पिस्तौल बरामद, 16 दिसंबर को दिया था वारदात को अंजाम
चिड़ावा में पेड़े की दुकान पर फायरिंग का मामला:आरोपियों से दो देसी पिस्तौल बरामद, 16 दिसंबर को दिया था वारदात को अंजाम

चिड़ावा : चिड़ावा में एक पेड़े की दुकान पर हुई फायरिंग की वारदात में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना में इस्तेमाल की गई दो देसी पिस्तौल आरोपी प्रिंस राठौड़ और प्रदीप पहलवान से बरामद की गई हैं।
घटना 16 दिसंबर को शाम 6:25 बजे की है। दुकान मालिक गगनदीप राव ने बताया कि वह अपनी दुकान लालचंद पेड़े वाला पर बैठे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल दुकान के सामने रुकी, जिससे एक युवक उतरा और उन्हें एक सफेद कागज का टुकड़ा दिया। जैसे ही गगनदीप कागज उठाने लगे, आरोपी ने उन पर फायर कर दिया। गगनदीप ने झुककर अपनी जान बचाई।
कागज में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। साथ ही धमकी दी गई थी कि अगली बार गोली सीधे उन पर चलेगी। पर्चे पर दीप चौरोड़ी, प्रदीप पहलवान और प्रिंस डिडवाना का नाम लिखा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के लिए 9 टीमें बनाई गईं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने फायरिंग की साजिश में शामिल राहुल उर्फ शाका और अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को गिरफ्तार कर झुंझुनूं जिला कारागृह भेज दिया है।
तत्पश्चात गठित टीमों द्वारा घटना में मुख्य वांछित मुल्जिम दीपू चौराड़ी, प्रदीप पहलवान व प्रिंस राठौड़, अमित राठौड उर्फ बन्टी को गिरफ्तार किया जो पीसी रिमांड पर चल रहे हैं। मामले में आरोपी प्रदीप पहलवान और प्रिंस राठौड़ से पीसी रिमांड के दौरान 20 जनवरी को फायरिंग की घटना में काम मे ली गई 2 देशी पिस्टल बरामद किए गए हैं।