बच्ची आयशा ने अपना जन्मदिन स्कूल के छोटे बच्चों के साथ स्टेशनरी व गर्म-वस्त्र वितरण कर मनाया
बच्ची आयशा ने अपना जन्मदिन स्कूल के छोटे बच्चों के साथ स्टेशनरी व गर्म-वस्त्र वितरण कर मनाया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी ने अपनी भतीजी आयशा खान का जन्मदिन इंद्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ फल व स्टेशनरी वितरण कर मनाया। ज्ञात रहे। आज ही अख्तर खान की शादी की सालगिरह भी थी। इस अवसर पर बच्चों को गर्म-वस्त्र ओर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के सचिव हाजी युसूफ खान रूकनखानी, महबूब खान नसवाण, प्रधानाध्यापिका सबीना बानो, अनुदेशक असलम खान, अनुदेशिका अल्लादेई, जिया खान, आरूशाह खान, जेनब खान, रिया खान, अल्वी खान आदि उपस्थित रहे।