2 लाख का डोडा पोस्त जब्त, तस्कर गिरफ्तार:NH-52 पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा, चित्तौड़गढ़ से तस्करी कर ले जा रहा था पंजाब
2 लाख का डोडा पोस्त जब्त, तस्कर गिरफ्तार:NH-52 पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा, चित्तौड़गढ़ से तस्करी कर ले जा रहा था पंजाब

चूरू : चूरू सदर पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने एनएच-52 पर ढाढर टोल नाका के पास एक ट्रक से करीब दो लाख रुपए का 19 किलो 320 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर पंजाब निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसपी जय यादव के निर्देशन में चल रहे मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत डीएसटी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार एनएच 52 पर ढाढर टोल नाका के पास नाकाबंदी के दौरान रतननगर की तरफ से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रक को रोका गया। उसकी जांच की तो उसमें से 19 किलो 320 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से जसप्रीत सिंह (41) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि यह नशीला पदार्थ चित्तौड़गढ़ से पंजाब ले जाया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रामकरण सिद्ध कर रहे हैं।